Rampur News :: रैली निकालकर दिया नशामुक्ति का संदेश

बुधवार को मिलक नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में छात्र छात्राओं ने शपथ लेकर नगर में नशा मुक्ति  रैली निकाली। कालेज के  प्रधानचार्य आनन्द पाल सिंह ने माँ सारस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।विद्यालय के प्रांगण में वंदना सत्र में नशा मुक्ति भारत अभियान के अंतर्गत चल रहे पखवाड़े के अंतिम दिन को अन्तर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में कार्यक्रम मनाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों को मादक पदार्थों के दुरुपयोग एवं अवैध तस्करी से मुक्त रहने के सम्बन्ध में शपथ दिलाई तथा आग्रह किया कि सभी मादक पदार्थ व नशा से दूर रहे।कार्यक्रम में परिवार व पास-पड़ोस को भी जागरूक करने पर जोर दिया। इसके बाद छात्र छात्राओं द्वारा नगर में नशा मुक्त रैली का आयोजन किया गया। रैली नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई कालेज प्रांगण में संपन्न हुई। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: फर्जी दस्तावेजों के जरिए पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी गिरफ्तार