Rampur News : पुलिस मुठभेड़, 3 गौकश गिरफ्तार, 2 के पैर में लगी गोली

पुलिस के अनुसार,आज सुबह थाना मिलक क्षेत्र में पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ गौकश जंगल ग्राम बलभद्रपुर में गौवंशीय पशु को काट रहे हैं। पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों की धरपकड़ की। बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई, आत्मरक्षार्थ पुलिस की फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। घायल बदमाशों को जिला अस्पताल रामपुर भेजा गया, उनकी हालत सामान्य है। मौके पर 3 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए, जबकि 3 बदमाश फरार हो गए। 

गिरफ्तार अभियुक्तों में बबलू (मुरादाबाद), समीर (सम्भल), और अबरार (रामपुर) शामिल हैं। फरार अभियुक्तों में सलीम (रामपुर), बाबर उर्फ शरीफ (मुरादाबाद), और रिजवान उर्फ छोटा (रामपुर) हैं। 

पुलिस ने मौके से 02 तमंचे, 04 जिन्दा कारतूस, 01 चाकू, 80 किलो गौवंशीय मांस, गोवंश काटने के उपकरण, 01 टोयटा करोला गाड़ी और 01 मोटर साइकिल बरामद की है। 

आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: 1978 संभल दंगों में आजम खान की भूमिका हो सकती है। बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना ने उठाए सवाल।*