Rampur News भजनपुर के मेहर अली ने BDO को सौपा ज्ञापन

भजनपुर ग्राम मे 27 गरीबों के मकॉन जरजर है

बी डी सी सदस्य मेहर अली ने B,D,O को सौपा ज्ञापन

बारिश होने वाली है गॉव मे पहिले से ही भयंकर गन्दी है
रिर्पोंट सख़ावत अली 

 रामपुर शाहबाद की पंचायत भजनपुर मे विकास कराने को क्षेत्र पंचायत मेहर अली ने बी,डी,ओ शाहबाद को सौपा ज्ञापन।
भजनपुर गॉव के ग्रामिण गन्दगी मे रहने को मजबूर हैं आगे कहा कि ग्राम पंचायत भजनपुर में गरीबो को सरकारी आवास नही मिले हैं सरकार से मांग की गई। मेहर अली ने ज्ञापन के माध्यम से खण्ड विकास अधिकारी नरेन्द्रपाल सिह से कहा है कि भजनपुर में 2010 से अभी तक ना तो प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीबो को अवास मिले ना ही ग्रामीण आवास योजना से अवास प्राप्त हुऐ। केवल पूर्व मे भी आश्वासन दिया गया था। इस बार बी,डी,ओ, शाहबाद ने कहा है कि आपके इस मामले को जल्द से जल्द संज्ञान में लिया जाएगा।इघर बारिश सर पर है कई लोगों के मकॉन जरजर है कुछ गरीब पन्नी लगाकर रह रहे हैं। भजनपुर में 27 आवास ऐसे हैं जो फिलहाल मे ही बनना चाहिऐ जो लोग पात्र हैं। ग्राम पंचायत भजनपुर में साफ सफाई के बारे में भी बार्तालाभ की गई और पथप्रकाश के सम्बन्ध मे लाइट लगवाने की भी मॉग की है।कहा आगामी महीनो मे भूड़ाश्रम मेला चालू होने वाला है इस मेले मे दूर राज से भारी मात्रा मे लोग यहॉ आते जाते हैं इस कारण अतिशीघ्र ही यहाँ पर विकास होना अतिआवेश्यक है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: फर्जी दस्तावेजों के जरिए पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी गिरफ्तार