Rampur News :अब प्राइवेट स्कूलों में RTE में निशुल्क प्रवेश नही दिया तो होगी सख्त कार्यवाही,डीएम के निर्देश**

आज रामपुर के जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। इस बैठक में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि विद्यालय खुलने के उपरांत प्रथम सप्ताह में सघन निरीक्षण अभियान चलाया जाए। 

जिलाधिकारी ने कहा कि यदि प्रथम दिवस या प्रथम सप्ताह में कोई शिक्षक बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कठोर दंडात्मक विभागीय कार्यवाही की जाएगी। साथ ही, शिक्षा का अधिकार अधिनियम धारा (12)(1)(c) के अंतर्गत प्राइवेट विद्यालयों में निशुल्क प्रवेश न लेने वाले विद्यालयों के विरुद्ध भी कठोर कार्यवाही की जाएगी।

बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, संजय कुमार ने अधिकारियों को इन निर्देशों का पालन करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया।

#RampurNews #FreeEducation #TeacherAttendance #EducationReforms #SchoolInspection

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: असहायों की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं - सैयद मोहतशम मियाँ 🤝