भाकियू भानू ने समस्यायुक्त ज्ञापन एस डी एम को सौपा
निरीक्षण भवन पहले से तय सुधा कार्यक्रम के तहत की किसानों की पचांयत
गन्ना भुगताँन को लेकर राणा शुगर मिल से 13 फरवरी से अबतक की मॉग की
रिर्पोट सख़ावत अली
रामपुर की तहरनील शाहबाद के निरीक्षण भवन मे किसानो की समस्याओ को लेकर पचायत कर एस डी एम को सौपा ज्ञापन।
शाहबाद मे भारतीय किसान यूनियन भानू की पंचायत निरीक्षण भवन में पंचायत में किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सभी किसानों क्षेत्रीय गन्ना उत्पादको ने अपने अपने विचार रखें राणा शुगर मिल करीमगंज द्वारा 12 फरवरी तक का गन्ना भुगतान हुआ है परन्तु 13 फरवरी से आजतक किसानों के गन्ने का कोई भुगतान नहीं हुआ है गन्ना भुगतान शीघ्रता शीघ्र कराया जाए शाहबाद क्षेत्र के ग्राम भगवतीपुर में सरकार द्वारा जलजीवन मिशन के तहत टंकी का निर्माण हुआ था इसमें नाली खोदकर पाइप डाले गए थे परन्तु नाली अभी तक नहीं पार्टी गई है जिसके कारण रास्तो में जगह-जगह गड्ढे हो गए बारिश होने पर जलभराव के कारणा ग्रामीणों को आने-जाने में भारी दिक्कत सामना करना पढ़ रहा है ग्राम शेखूपुर में शमशान घाट नही है अथवा मृत पशुओ के दफ़नाने को भी ज़मीन नहीं है इसके लिऐ भूमि चिन्हित कराई जाए। जिससे कि ग्रामीणों को 10 किलोमीटर दूर अन्तिम सस्कार करने को पैदल न जाना पढ़े काफी समय लगने परेशानी आती है। अगर भूमि गाँव में ही चिन्हित हो जाएगी तो दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।
शाहबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड ब एक्सरा मशीन खराब पड़ी है साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की कमी है और जो हैं लापरवाही में मरीज़ देखने नही बैठते जिससे कि मरीजों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है इस मौके पर युवा मंडल अध्यक्ष अमरपाल सिंह यादव, मंडल सचिव झंडू सिंह, ब्लॉकाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, जिला महासचिव आरिफ खा,अकील खान,जिला संगठन मंत्री रामनाथ मौर्य, विद्याराम पाल, शौकत मालिक,वीरेन्द्र सिंह यादव, चंद्रपाल,किशनलाल,राजू, जगतपाल सिंह,सफीक, हरिश्चंद्र,अकरम खा,चांद मोहम्मद खा,रामचरण आदि किसान मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ