पंचायत घर में चल रहे निर्माण कार्य को लेकर ग्राम प्रधान से नाराज दंबगों ने पंचायत घर में ताला लगा दिया तथा ग्राम प्रधान को निर्माण कार्य न करने की चेतावनी दे डाली। दो दिन तक ताला लगे होने के कारण पंचायत घर में निर्माण कार्य नहीं हो सका। मामला क्षेत्र के काजियापुरा गांव का है। गांव में स्थित पंचायत घर का निर्माण कार्य चल रहा था। तीन दिन पहले ग्राम प्रधान के द्वारा निर्माण कार्य कराए जाने से कुछ ग्रामीण नाराज थे। नाराज ग्रामीणों ने निर्माण कार्य का विरोध किया और दबंगई दिखाते हुए निर्माण कार्य कर रहे राजमिस्त्री व मजदूरों को भगा दिया तथा पंचायत घर मे ताला लगा दिया। दो दिन बाद रविवार को ग्रामप्रधान द्वारा मामले की जानकारी एसडीएम राजेश कुमार को दी गयी। एसडीएम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल तहसीलदार को मौके भेजा।तहसीलदार ने पंचायत घर में ताला लगाने बाले दबंगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की चेतावनी दी तथा तत्काल पंचायत घर का ताला खोलने को कहा। चेतावनी के बाद पंचायत घर का ताला खुलवाया गया तथा ग्राम प्रधान की निगरानी में निर्माण कार्य कराने का निर्देश दिया। तहसीलदार ने दो टूक कहा कि यदि किसी भी ग्रामीण ने पंचायत घर के निर्माण में बाधा डाली तो उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि सचिवालय में गिरीश चंद्र, सूर्य प्रताप, सत्यदेव द्वारा अपने घर की महिलाओं को साथ लाकर ताला डाल दिया। सचिवालय में अवैध रूप से ताला डालने से सीमेंट, रंग पेंट आदि खराब हो गया जिससे कई हजार रुपए का नुकसान हुआ है।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ