Rampur News :- गुरुग्राम जा रहे विहार के युवक की ट्रेन से गिरकर मौत

संवाददाता, मिलक

घर से गुरुग्राम जा रहे विहार के युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गयी। मौत की सूचना से युवक के घर मे कोहराम मच गया। सोमवार की सुबह मिलक क्षेत्र के लोहा पट्टी गांव में स्थित रेलवे फाटक संख्या 88 के पास वह सुबह करीब 6 बजे अचानक ट्रेन से नीचे गिर गया। ट्रेन से नीचे गिरते ही ट्रेन में चीखपुकार मच गई। रेलवे ट्रैक के किनारे गिरे युवक को देख ग्रामीणों ने मौके पर दौड़ लगा दी। घायल युवक को रेलवे ट्रैक से उठाकर किनारे किया। तथा एंबुलेंस को सूचित किया। एंबुलेंस से घायल को मिलक के सरकारी अस्पताल लाया गया। डॉक्टर व पुलिस ने घायल की शिनाख्त करने की कोशिश की लेकिन शिनाख्त नहीं हो पायी। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार देकर गंभीर अवस्था घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रास्ते मे ले जाते समय युवक को कुछ होश आया और उसने एक मोबाइल नंबर बताया। अस्पताल पहुंचने से पहले युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक द्वारा दिये मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो पता चला कि मृतक बिहार के शिवहर जिले के तरियानी थाना क्षेत्र के बंशीपचरा गांव निवासी 32 बर्षीय सनी है। वह गुरुग्राम की एक फैक्ट्री में काम करता था। रविवार को वह ट्रेन द्वारा गांव से गुरुग्राम लौट रहा था। मृतक के भाई बाबुल सिंह ने बताया कि घर मे परिवार के सरकारी खाद्यान्न हेतु राशन कार्ड का अंगूठा लगाने चार दिन पहले सनी गांव गया था। रविवार को वह गुरुग्राम जाने के लिए घर से निकला था। मृतक के परिवार में पत्नी व दो मासूम बच्चे हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव को गांव ले जाएगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: 1978 संभल दंगों में आजम खान की भूमिका हो सकती है। बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना ने उठाए सवाल।*