Rampur-News गौकशी का वांछित हिस्ट्रीशीटर मुठभेड़ में पुलिस की गोली से हुआ घायल



मुखविर की सूचना पर चेंकिग कर रही पुलिस की गौतश्कर से मुठभेड़ हो गयी मुठभेड़ में पुलिस की गोली से गौतस्कर घायल हो गया। गौतस्कर के साथ भाग रहा हिस्ट्रीशीटर को भी पुलिस ने धर दबोचा। शनिवार को मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली अपने मिलक कोतवाली का बांछित हिस्ट्रीशीटर व गौकसी का आरोपी रिजवान उर्फ छोटा पुत्र बब्बू शाह निवासी ग्राम रेवडी खुर्द थाना मिलक जनपद रामपुर मिलक से अपने घर की ओर जा रहा है । उक्त सूचना पर कोतवाल धनंजय सिंह ने पुलिस बल के साथ चेकिंग शुरू कर दी। चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति आते दिखाई दिए जिन्हे रुकने का इशारा किया तो बाइक मोड कर भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस द्वारा पीछा करने पर  बाइक गिर गई। अपने आपको घिरता देख बाइक सवारों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया।आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान रिजवान  के पैर में गोली लग गयी तथा जमीन पर गिर गया। रिजवान को गोली लगते ही साथी  हिस्ट्रशीटर नासिर पुत्र अहमद हुसैन निवासी ग्राम नौगवा थाना शहजादनगर जिला रामपुर के होश फाख्ता हो गए। भागते समय पुलिस ने नासिर को भी दबोच लिया। घायल अवस्था में रिजवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने घायल की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। पुलिस के अनुसार रिजवान के खिलाफ विभिन्न थानों में दस तथा हिस्ट्रीशीटर नासिर पर 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से दो अवैध तमंचे चार कारतूस,एक छुरी व मास काटने के उपकरण तथा एक टीवीएस मोटरसाइकिल बरामद हुयी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News,शाहबाद के गॉव भुड़ासी गाँव मे मकर सक्रांती पर ज़रूरत मन्दो को बाँटे कम्बल