आज उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल द्वारा भामाशाह जी के जन्मदिवस को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में भव्य तरीके से मनाया गया। इस अवसर पर बाजारों में घूमकर मिठाइयां बांटी गईं और भामाशाह जी की पुण्य स्मृति को नमन कर उनके चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की गई।
मुख्य वक्ता, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा ने बताया कि भामाशाह जी ओसवाल जैन वैश्य परिवार के थे और मेवाड़ के राजा महाराणा प्रताप के मित्र, सहयोगी एवं सलाहकार थे। हल्दीघाटी युद्ध के बाद, उन्होंने महाराणा प्रताप को अपनी धन संपदा दान कर दी, जिससे 25,000 सैनिकों का 12 वर्ष से अधिक तक का खर्च उठाया जा सकता था।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने व्यापारी कल्याण दिवस घोषित करने पर व्यापारी समाज में अभूतपूर्व उत्साह व उल्लास देखा गया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा, जिला महामंत्री शाहिद शमसी, नगर कोषाध्यक्ष प्रदीप खंडेलवाल, जिला युवा महामंत्री शकेब शमसी, नगर युवा महामंत्री राम गुप्ता समेत अनेक व्यापारी उपस्थित रहे।
#भामाशाह #व्यापारीकल्याणदिवस #योगीआदित्यनाथ #उत्तरप्रदेश #व्यापारमंडल #रामपुर #स्थानीयखबरें
**Rampur news, local updates, Bhamashah, trader welfare day, Yogi Adityanath, trade union**
रामपुर में लोकल खबरों और अपडेट के लिए www.Snaprampur.xyz (Faster Local News Service of Rampur) पर लॉग इन करें।
0 टिप्पणियाँ