Rampur News : फर्जी कंपनी बनाकर करोड़ों की ठगी करने वाला ताहिर गिरफ्तार

रामपुर के अजीमनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने वर्ष 2018 से फरार चल रहे 15,000 रुपये के इनामी अभियुक्त ताहिर को गिरफ्तार कर लिया है। ताहिर पर आरोप है कि उसने "राईट व म्यूटल वेनिफिट इंडिया निधि लिमिटेड" नाम की फर्जी कंपनी बनाकर वादी और उसके 51 साथियों से कुल 14,30917 रुपये की ठगी की थी। 

ताहिर को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधीक्षक रामपुर विद्यासागर मिश्र के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया गया था। ताहिर के पास से एक 315 बोर का तमंचा और 7 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं।

रामपुर के अजीमनगर थाना क्षेत्र में ताहिर नामक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है, जो वर्ष 2018 से फरार चल रहा था। ताहिर ने "राईट व म्यूटल वेनिफिट इंडिया निधि लिमिटेड" नामक फर्जी कंपनी बनाकर वादी असलम रजा और उनके 51 साथियों से 14,30917 रुपये की ठगी की थी। ताहिर के साथियों में शकील, गुफरान, मौ. उमर और हामिद हुसैन शामिल थे। 

ताहिर को गिरफ्तार करने के लिए वरिष्ठ अधिकारीगण के निर्देशानुसार विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम ने ताहिर को बहलानदी के पुल कस्बा टांडा के पास से गिरफ्तार किया और उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा और 7 जिंदा कारतूस बरामद किए।

#रामपुर #ठगी #ताहिरगिरफ्तार #फर्जी_कंपनी #अपराध

**Rampur news, local updates, fraud, arrest, fake company, police**

रामपुर में लोकल खबरों और अपडेट के लिए www.Snaprampur.xyz (Faster Local News Service of Rampur) पर लॉग इन करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News,शाहबाद के गॉव भुड़ासी गाँव मे मकर सक्रांती पर ज़रूरत मन्दो को बाँटे कम्बल