Rampur News कोसी बांध में पड़ी दरारे,टांडा के दो दर्जन गांवों को बाढ़ का खतरा

कोसी बांध में पड़ी दरारें, टांडा के दो दर्जन गांवो को बाढ़ का खतरा
टांडा,,
टांडा क्षेत्र के दो दर्जन गांवों को कोसी नदी की धार से बचाने के लिए बनाए गए बांध पर जगह-जगह दरारें पड़ गई है। कोसी बांध में दरारें पढ़ने के कारण नगर सहित क्षेत्र के दो दर्जन गांवों के लोगों को बाढ़ का खतरा सताने लगा है । लोगों ने बताया कि कई बार बांध की मरम्मत कराए जाने की मांग की। लेकिन किसी भी अधिकारी के ध्यान नहीं देने से समस्या बनी हुई है।
नया गांव अकबराबाद  से लेकर कैथोला गांव तक लगभग 10 किलोमीटर कोसी किनारे बांध बनाया गया है । शासन की मनसा थी कि बाढ़ के दिनों में कोसी किनारे बसे गांवों के लोग चैन की नींद सो सके। लेकिन कुछ समय से कोसी बांध पर जगह-जगह दरार पड़ गई है। लोगों ने बताया कि कोसी किनारे बांध होने के कारण बरसात के दिनों में वह चैन की नींद सोते हैं । लेकिन पिछले एक वर्ष से कोसी किनारे बनाया गया बांध देखरेख के अभाव में  कई जगह से क्षतिग्रस्त हो गया है। अगर प्रशासन  क्षतिग्रस्त कोसी बांध पर जगह-जगह मिट्टी डलवा दे दो दरारें भर जाएंगी और लोगों को आने वाले समय में कोई दिक्कत नहीं होगी । अगर प्रशासन  ने क्षतिग्रस्त कोसी बांध पर संज्ञान नहीं लिया तो बरसात के दिनों में रामनगर बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद कुछ ही समय में पानी लीकेज के चलते कोसी तटबंध से पानी पास होने पर कुछ ही समय में कट जाएगा और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। कोसी तटबंध क्षतिग्रस्त होने से टांडा क्षेत्र के गांव अकबराबाद, रामपुर धम्मन,मोहब्बत नगर, लोदीपुर नायक, कुंडेसरा, फत्तावाला, मिलक, सिटला, घोसीपुरा ,मुवाना, कैथोला, महुआ खेड़ा आदि सहित दो दर्जन  गांवो में कोसी नदी अपना कहर मचाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: डायट प्राचार्या को बीएसए का अतिरिक्त प्रभार मिलने पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने दी शुभकामनाएं