Rampur News : नेपाल के गर्वनर से रामपुर के पुलकित अग्रवाल को मिला उत्कृष्ट पेपर का अवार्ड

नेपाल के गवर्नर ने रामपुर के पुलकित अग्रवाल को उत्कृष्ट पेपर का अवार्ड प्रदान किया। इस अवार्ड को अखिल भारतीय साहित्य विकास परिषद की एक कमेटी ने उनकी रिसर्च पेपर को बेस्ट रिसर्च पेपर की श्रेणी में मान्यता दी है। पुलकित अग्रवाल एक प्रोफेसर हैं और यूनिवर्सिटी में कार्यरत हैं। इसके साथ ही, उन्हें साहित्य भूषण अंतराष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है।

साथ ही, रामपुर के मोहित अग्रवाल और सी. ए. तुषार अग्रवाल को विद्या वाचस्पति अवार्ड से सम्मानित किया गया है, जो एक डॉक्टरेट की उपाधि है। इससे रामपुर के लोगों में गर्व का माहौल है।

#Rampur #NepalNews #अवार्ड #रिसर्च #उपलब्धि #सम्मान

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News : श्री पातालेश्वर शिवालय सेवा ट्रस्ट भमरौआ महादेव मंदिर में बैठक आयोजित