Rampur News,शाहबाद बिलारी रोड नौसना मोड़ पर बाईको की टक्कर मे एक घायल

शाहबाद बिलारी रोड पर दो बाईको की टक्कर मे एक घायल जिलास्ताल रैफर।
सैफनी थाना क्षेत्र के खरसौल के निकट नौसना मोड़ पर दो बाईकों की भिड़न्त मे एक बाईक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया राहगीरो ने 108 एम्बोलैस को सूचना दी मौके पर पहुँची सम्बोलैस के एम टी विनय कुमार व आसिफ़ खॉन ने घायल की पहचॉन नेमपाल के रूप मे कराई शाहबाद सी,एच,सी पहुँचे जहॉ डाक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद जिलास्पताल रैफर कर दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: 1978 संभल दंगों में आजम खान की भूमिका हो सकती है। बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना ने उठाए सवाल।*