Rampur-News पिकअप ने बिजली के तीन खम्बों को उड़ाया, कार और घर जद में आये

मिलक नगर के स्टेशन रोड पर पिकअप चालक ने बिजली पोल को टक्कर मार दी। टक्कर से बिजली के तीन पोल टूट कर चकना चूर हो गए। वहीं एक पोल बलेनो कार पर गिर गया जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई।दूसरे पोल टूटने से घर के सामने लगा एंगल छज्जे की दीवार सहित गिर गया। हादसे के बाद एकाएक गिरे बिजली के तीन खंबो से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया।सड़क पर तीन खंबो के गिरने से रास्ता पूरी तरह से जाम हो गया। सूचना पर पहुंची बिजली विभाग की टीम ने घटना स्थल का जायजा लिया। घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। बिजली के खम्बे गिरने से स्टेशन रोड नई बस्ती की बिजली आपूर्ति ठप हो गयी। बिजली विभाग के अधिकारी विधुत आपूर्ति सुचारू करने के लिए जुट गए हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News,शाहबाद के गॉव भुड़ासी गाँव मे मकर सक्रांती पर ज़रूरत मन्दो को बाँटे कम्बल