Rampur News : रामायण पार्क में फिर स्थापित होंगी प्रतिमाएं, लाइट का भी होगा इंतजाम: आकाश*

*नगर विधायक आकाश सक्सेना ने जिलाधिकारी को भेजा पत्र*



*दांडी पार्क और चाकू चौक में भी रहेंगे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम*


 
रामपुर। रामायण पार्क में लगीं भगवान की प्रतिमाएं खंडित करने के मामले में शहर विधायक आकाश सक्सेना गंभीर हो गए हैं। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के साथ ही उन्होंने अब पार्क में सभी खंडित प्रतिमाओं के स्थान पर फिर से नई प्रतिमाएं स्थापित कराने के लिए कहा है। जिलाधिकारी को भेजे पत्र में उन्होंने दांडी पार्क और चाकू चौक में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के लिए कहा है। 
बुधवार रात को पनवड़िया स्थित एक मदरसे के छात्रों ने नुमाइश ग्राउंड के रामायण पार्क में स्थापित भगवान की प्रतिमाएं खंडित कर दी थीं। इस दौरान पनवड़िया के स्थानीय निवासियों और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व जिला संयोजक केशवमणि वशिष्ठ अचानक मौके पर आ गए थे, जिसके बाद हंगामा हो गया। मदरसे के छात्र मौके से फरार हो गए। बाद में घटना की जानकारी मिलते ही शहर विधायक आकाश सक्सेना पार्क में पहुंच गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने प्रतिमाएं खंडित होने की जानकारी दी। जिसके बाद विधायक ने सीओ को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
गुरूवार को शहर विधायक आकाश सक्सेना ने जिलाधिकारी जोगेंद्र सिंह को भेजे पत्र में कहा है कि रामायण पार्क में रोशनी नहीं है। वहां रोशनी के इंतजाम करने के साथ ही भगवान की सभी प्रतिमाओं को फिर से स्थापित कराया जाए। इसके अतिरिक्त पार्क में सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस फोर्स की स्थाई तैनाती हो। उन्होंने रामायण पार्क के साथ ही मुरादाबाद हाइवे स्थित दांडी पार्क और नैनीताल हाइवे स्थित चाकू चौक पर भी सुरक्षा इंतजाम करने के लिए कहा है। शहर विधायक ने बताया कि दांडी पार्क में लोग जाते हैं और प्रतिमाओं के पास फोटो कराते समय उनसे छेड़छाड़ भी करते हैं। ऐसे में प्रतिमाओं को नुकसान हो जाता है। इससे बचने के लिए पहले ही सुरक्षा इंतजाम करने जरूरी हैं। 
------------

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: 1978 संभल दंगों में आजम खान की भूमिका हो सकती है। बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना ने उठाए सवाल।*