Rampur News : जनसेवा समिति की बैठक में नई नियुक्तियां, गरीबों की मदद का लिया संकल्प

आज सिटी पोस्ट ऑफिस स्थित वसीम उल हसन खान के आवास पर जनसेवा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में समिति के प्रदेश अध्यक्ष वसीम उल हसन खान ने रेहान खान को जिला अध्यक्ष और मोहम्मद हारिस शम्सी को नगर अध्यक्ष मनोनीत किया। सैयद विक्की मियां को मंडल प्रभारी, उमैर अहमद बबलू भाई को नगर उपाध्यक्ष, और इरफान उस्ताद को नगर मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया।

जनसेवा समिति के नगर अध्यक्ष मोहम्मद हारिस शम्सी ने कहा कि इस एनजीओ का उद्देश्य गरीब और असहाय लोगों की मदद करना है। उन्होंने बताया कि यह संगठन काफी समय से समाज सेवा में सक्रिय है और अब वह भी इस संगठन के माध्यम से समाज सेवा, स्वास्थ्य, और शिक्षा के क्षेत्र में अधिक से अधिक काम करेंगे।

बैठक में वसीम उल हसन खान, ताहिर अंजुम, रेहान खान, सैयद विक्की मियां, वसी खान, शिबू खान, कामरान खान और मुन्ने मियां सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

#RampurNews #जनसेवा_समिति #समाजसेवा #नियुक्तियां #गरीबों_की_मदद #रामपुर

 रामपुर, जनसेवा समिति, नियुक्ति, समाज सेवा, गरीबों की मदद, एनजीओ

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: रामपुर में प्रदेश स्तरीय बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का शुभारंभ 20 जनवरी को होगा।