Rampur News :जल भराव पर नगर पालिका को घेरा, जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा**

रामपुर, 27 जून 2024: राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश महासचिव मोहम्मद उस्मान बबलू ने जिलाधिकारी रामपुर को ज्ञापन सौंपते हुए शहर में हो रहे जल भराव पर नगर पालिका की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर पालिका द्वारा सोशल मीडिया पर सफाई के बड़े-बड़े दावे किए गए, लेकिन पहली बारिश में ही सभी नालों की सफाई की पोल खुल गई। 

उस्मान बबलू ने कहा कि उनके वार्ड नंबर 3 में नालियों और सड़कों का निर्माण नहीं हुआ है। जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि दो दिन के अंदर सभी नालों को साफ किया जाएगा। राष्ट्रीय लोक दल की मांग है कि जहां-जहां सड़क और नालियां नहीं बनी हैं, वहां जल्द से जल्द निर्माण कराया जाए। 

मुलाकात में मोहसिन खान, मजहर अली बबलू, महबूब अली पाशा और अन्य सदस्य उपस्थित थे।

**हैशटैग्स और कीवर्ड्स:**
#रामपुर #जलभराव #नगरपालिका #राष्ट्रीयलोकदल #सफाई #सड़कनिर्माण

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: खंडिया में छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित 🎓🏆