Rampur News,सैफनी पुलिस ने लैनदैन के विवाद मे 3 लोगो का शान्तीभंग मे किया चलान

रामपुर शाहबाद थाना सैफनी के गाँव पुराना ललवारा में पैसे के लेन देन को लेकर दो पक्षो मे हुये विवाद में पुलिस ने तीन लोगो का किया चलान पार्टी प्रथम जाकिर पुत्र मतलूब 2-खालिद पुत्र शफी अहमद। ।दूसरी पार्टी के 1जावेद पुत्र मुजम्मिल ग्राम पुराना ललवारा थाना सैफनी ने शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु धारा 170/126/135 बी एन एस एस में गिरफ्तार कर सभी को उपजिलाधिकारी न्यायालय शाहबाद मे पेश किया गया है। उपजिलाधिकारी शाहबाद तहसील शाहबाद भेजा गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: 1978 संभल दंगों में आजम खान की भूमिका हो सकती है। बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना ने उठाए सवाल।*