Rampur News,थाना सैफनी के गॉव चकफेरी मे 3 घरो मे चोरी की रिपोंट पीड़तो ने दर्ज क्यो नही कराई

रामपुर के थाना सैफनी के गॉव चकफेरी मे तीन घरो मे कुई चोरी की पुलिस को किसी ने भी तहरीर नही दी इस कारण चोरी की रिपोंट दर्ज नही हुई।
चकफेरी गाँव मे सूत्रो के मुंताबिक अज्ञात चोर सबसे पहिले जददन तुर्क के घर मे घुसे यहॉ सं 11 हजार रूपये की नग़दी ले गये। इसके बाद मुस्लिम के घर मे घुसे यहॉं से महीलाओ के कानो से सोने की बालियॉ फ़िर छीनकर ले गये।तीसरा निशाना नदीम के घर को बनाकर घुसे यहां से भी महिला की कॉन की सोने की बाली फिर छीन ले गये चौथे घर बीरपाल का था  घर मे घुसते ही परिजन  जाग रहे थे परिजनों के शोर मचाने पर भाग गये इसके बाद मसीहा चौकीदोर के दरवाज़े पर खड़े देखे परन्तु शोर सुनकर यहाँ से भी फरार हो गये।इन चेरीयो के बारे मे सैफनी थानाध्यक्ष से पता किया तब उन्होने बताया हमारे पास कोई तहरीर लेकर नही आया इसकी पुष्टी हम भी नही करते बाकी जॉच का विष्य है जब चोरी हुई है तो रिपौट क्यों नही कराई या फिर पुलिस ने लिखी नही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: जिला अस्पताल के जनरेटर रूम में लगी आग,दमकल ने पाया काबू 🔥