Rampur News:एक और सरकारी स्कूल में कक्षा 8 की छात्रा हुई बेहोश

भीषण गर्मी के चलते मिलक कोतवाली क्षेत्र के एक और सरकारी स्कूल में छात्रा बेहोश हो गयी। बेहोशी अवस्था मे छात्रा का वीडियो वारयल हो रहा है। जानकारी के अनुसार कंपोजिट विद्यालय कूप (ब्लॉक शाहाबाद) में कक्षा 8 की छात्रा अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी। छात्रा की बेहोश होने से स्कूल के शिक्षकों के हाथ पांव फूल गए। आनन फानन में छात्रा को बेंच पर लिटाया गया तथा साथी छात्राओं ने उसकी हवा की। मुँह पर पानी छिड़कने व पानी पिलाने के बाद छात्रा होश में आई तो सभी ने राहत की सांस ली।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News,शाहबाद के गॉव भुड़ासी गाँव मे मकर सक्रांती पर ज़रूरत मन्दो को बाँटे कम्बल