Rampur News :*जान देने से पहले प्राथमिक विद्यालय की टीचर ने ऑटो वाले क्या कहा था,ABSA ने बताई पूरी बात।*

रामपुर: एबीएसए सुनील कुमार सक्सेना ने बताया कि ये टीचर मुरादाबाद से रामपुर ऑटो में आ रही थी। रास्ते में उसने ऑटो से उतरते हुए कहा कि कुछ साथी टीचर रास्ते में मिलेंगे इस लिए पहले ही उतर गई। इसके बाद, खबर आई महिला टीचर ने नदी में कूदकर जान दे दी।

इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आपको बता दे कि रामपुर थाना टांडा इलाके के सैदनगर क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय लालपुर कलां की शिक्षिका फरहा नकी ने सुबह स्कूल  आते वक्त करनपुर रॉड पर नगली गांव के पास बहल्ला नदी में कूदकर जान दे दी। 

फरहा नकी कुंदरकी जनपद मुरादाबाद के मोहल्ला आजादनगर की रहने वाली थीं। वह पिछले छह वर्ष से लालपुर कलां गांव में कार्यरत थीं। उनके पति गाजियाबाद फार्मेसी कंपनी में कार्य करते हैं। वह अपने पीछे दो छोटे बच्चे छोड़ गई हैं।

उनको मौत का कारण घरेलू कलह है या शिक्षकों का ऑनलाइन हाजरी की टेंशन जिसके लिए टीचर प्रदर्शन कर रहे है ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा।



## संबंधित हैशटैग्स
#RampurNews #TeacherSuicide #MuradabadToRampur #LocalNews #SnapRampur

अधिक जानकारी के लिए पढ़ते रहें SnapRampur.xyz।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

**Rampur News: नगरपालिका दस्तावेज जलाने के मामले में पूर्व चेयरमैन फ़ातिमा ज़बीन को मिली ज़मानत 🏛️**