एस डी एम ने मदारपुर बाढ़ सुरक्षा का जायज़ा लिया
पत्थर लगाकर पानी बहाब रोकने मे मिली सफलता
सिद्ध समाधी स्थल मदारपुर मे सिचाई विभाग के इन्तेजाम की हुई प्रशंसा
रिपोंट सख़ावत अली
रामपुर शाहबाद तहसील के गाँव मदारपुर में रामगंगा एवं कोशी दोनों का जलस्तर फिलहाल बहुत नीचे है। पहले यहां पर कोशी नदी द्वारा ग्राम की आबादी की तरफ कटान का खौफ रहता था साथ ही सिद्ध बाबा समाधि स्थल के नदी में समाने के खतरे की शिकायत रहती थी परंन्तु सिंचाई विभाग द्वारा मंदिर के चारो तरफ पत्थर की बांध एवं studs के निर्माण से ग्राम एवं मंदिर दोनो कटान की समस्या से पूरी तरह सुरक्षित हो गया है बारिश के चलते यहाँ पानी के उतार चढ़ाव को देखने एस डी एम सुनील कुमार पूरी टीम के साथ बाबा की समाधी पर पहुँचे ग्रामिणाे से रूबरू हुऐ और बाढ़ सम्बधी वार्ता की ग्रामिणों ने फिलहाल फसलों को भी कोई नुकसांन न होना बताया।
0 टिप्पणियाँ