रिपोर्ट-रोहिताश मणि
शाहाबाद थाना क्षेत्र के ढकिया चौकी के अंतर्गत आने बाले गांव निवासी ऋषिपाल सागर की पत्नी की शिकायत पर चौकी पर तैनात दो सिपाहियों जातिवादी मानसिकता का परिचय देते हुए ऋषिपाल को चौकी में लाकर बेदर्दी से पीटा था। उसके जिस्म पर दिखाई देने बाले निशान उसकी पिटाई के सबूत दे रहे हैं। पीड़ित ने पुलिस कर्मियों द्वारा उसके साथ किये जातीय उत्पीड़न व बेरहमी से पिटाई की शिकायत दलित संगठनों से की थी। भीम आर्मी जय भीम के जिलाध्यक्ष राजेश खन्ना व बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष तथा पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह सागर द्वारा एसपी व सीओ से वार्तालाप कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। एसपी विद्यासागर मिश्र द्वारा चौकी इंचार्ज अशोक कुमार व सिपाही जयदेव व अमित को निलबिंत कर दिया गया। एसपी की कार्रवाई से दलित संगठनों ने खुशी जाहिर की और मंगलवार को जिलाध्यक्ष राजेश खन्ना ने एसपी से मुलाकात कर उनका आभार व्यक्त किया। अशोक बाबू, सत्यपाल सिंह बादल,भीम प्रिये अशोक,राजाराम अम्बेडकर, हरिओम रवि आदि साथ थे।
0 टिप्पणियाँ