रामपुर शाहबाद के चंद्रवंशी समाज के चन्द्रकरताल मन्दिर पर आयोजित सम्मेलन स्थल सीओ व कोतवाल किया निरीक्षण।
पुलिस क्षेत्राधिकारी संगम कुमार और काेतवाल प्रिंस शर्मा भारी फोर्स के साथ मन्दिर पहुँचे चंद्रवंशी समाज के लोगो से वार्ता लाम की सम्मेलन स्थल का मुआयना किया। इस दौरान सीओ ने कमेटी के पदाधिकारियों से सुरक्षा के प्रबंध रखने को कहा उन्होंने सुरक्षा को लेकर गाइड लाइन जारी कर दी। जिसे पूरा करने में कमेटी के लोग युद्ध स्तर से जुटे हुए हैं।
शाहबाद जयतौली मार्ग स्थित चंद्रकरताल महाराज की समाधि पर चंद्रवंशी भुर्जी समाज का दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन आयोजित होना है। मंगलवार से यह मेला शुरू हो गया मेले मे दूर दराज़ से भुर्जी समाज के लोग भारी मात्रा मे एकत्र होते है पूजा अर्चना के साथ साथ भण्डारा होता है।हाथरस की घटना को ध्यान मे ररवते हुऐ मेले में आने-जाने के लिए अलग रास्ते बनाएं गये हैं। बिजली के तारों को सही से बांधा गया हैं,जिससे किसी प्रकार का हादसा न हो सके।एम्बुलेंस और फायर बिग्रेड का भी इन्तेजाम किया है। साथ ही मेला स्थल के एक साइड में पानी का नाला है,वहाँ बेरीकेडिंग कराई है। कोई भी वाहन अंदर प्रवेश नहीं करेगा,बाहर पार्किंग बनाकर रोके जारहे हैं। इस मौके पर अध्यक्ष प्रदीप चंद्रवंशी,वेद प्रकाश चंद्रवंशी,लक्ष्मी नारायण,बिनोद चन्द्रवशी, रतन लाल,बनवारी लाल, बबली चंद्रवंशी,बाबू,बोबी,राजा चंद्रवंशी,अमित चन्द्रवशी,रामलाल चन्द्रबशी,आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ