रिपोर्ट -रोहिताश मणि, मिलक
मिलक से धमोरा तक हाइवे को डीएम ने ब्लैक जोन घोषित कर दिया है। राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण को दो जगह ओवरब्रिज अथवा अंडरपास बनाने की संस्तुति की है। डीएम जोगिंदर सिंह ने मिलक रौरा कला जीरो पॉइंट से धमोरा बाईपास तक ब्लैक जोन बताते हुए सुरक्षा की दृष्टि से ओवरब्रिज अथवा अंडरपास बनाए जाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण को पत्र भेजा है। ज्ञात हो कि सावन के पहले सोमवार को मिलक स्थित हाइवे पर दो बसों की भिड़ंत हो गयी थी। हादसे में चार की मौत हो गयी थी तथा 40 से ज्यादा घायल हो गये थे। इससे पहले भी कई हादसों में बहुत लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। जिलाधिकारी ने धमोरा बाईपास से लेकर मिलक रौरा कला जीरो पॉइंट तक ओवरब्रिज अथवा अंडरपास बनाने का प्रोपोजल प्राधिकरण को भेजा है। जिलाधिकारी के इस प्रोपोजल से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है।लोगों को निर्माण कार्य का इंतजार है।
0 टिप्पणियाँ