*सपा नेता आजम खां पर जिला प्रशासन नरम, शहर विधायक ने एसडीएम से जताई नाराजगी*
*बोले हमसफर रिसोर्ट में आ रही खाद की गडढों की जमीन पर अब तक क्यों नहीं लिया गया कब्जा*
*एसडीएम को अविलंब अवैध कब्जा खाली कराने को कहा*
रामपुर। सपा नेता आजम खां के प्रति जिला प्रशासन का रूख नरम हो गया है। जिसको लेकर शहर विधायक आकाश सक्सेना ने हमसफर रिसोर्ट में आ रही खाद के गडढों की जमीन को खाली कराने के मामले में बरती जा रही ढिलाई को लेकर सख्त नाराजगी जताई है। उन्होंने अविलंब अवैध कब्जा खाली कराने के लिए कहा है।
सपा नेता आजम खां का पसियापुरा शुमाली स्थित हमसफर रिसोर्ट है। इस मामले में शहर विधायक आकाश सक्सेना की शिकायत के बाद जिला प्रशासन की तरफ से ही तहसीलदार सदर की कोर्ट में वाद दायर किया गया था। जिसमें कहा गया था कि रिसोर्ट में खाद के गडढों की 0.038 हैक्टेयर जमीन है, जिसकी गाटा संख्या 164 है। कोर्ट के आदेश पर पैमाइश हुई, जिसमें सामने आया कि खाद के गडढों की जमीन है। कोर्ट ने जमीन से अवैध कब्जे खाली कराने के साथ ही क्षतिपूर्ति भी वसूलने के आदेश दिए, लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई आगे नहीं बढ़ सकी। एसडीएम सदर को दो-दो रिमाइंडर भेजने के बाद भी मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।
जिसके बाद शहर विधायक आकाश सक्सेना ने शनिवार को एक बार फिर एसडीएम मोनिका सिंह को पत्र भेजा है। उन्होंने तहसील प्रशासन के रवैये के खिलाफ सख्त नाराजगी जताते हुए अविलंब जमीन से अवैध कब्जा हटवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि तहसील प्रशासन की कार्यशैली देखकर लग रहा है कि आजम खां के मामलों को टालने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे अधिकारियों व कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध लगती है।
0 टिप्पणियाँ