महिला को प्रसव के दौरान नर्स द्वारा जबरन लगाई गई कॉपर टी के आरोप के मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी महिला के घर पहुंचे तथा मामले की पूरी जानकारी ली। क्षेत्र के धनेली पूर्वी गांव निवासी इस्माइल ने गुरुवार को न्याय न मिलने का आरोप लगाते हुए आत्महत्या करने की धमकी दी थी।आरोप था कि मिलक के सरकारी अस्पताल में प्रसव के बाद नर्स ने उसकी पत्नी शमीम की बिना अनुमति के कॉपर टी लगा दी। कॉपर टी लगने से उसकी पत्नी असहनीय दर्द हुआ। कॉपर टी लगने से उसकी पत्नी के शरीर मे इन्फेक्शन हो गया। उसने एक निजी अस्पताल में पत्नी का इलाज कराया तथा ऑपरेशन कराकर कॉपर टी को निकलवाया। जिसमे उसके दो लाख रुपये खर्च हो गए। उसकी पत्नी मौत और जिंदगी की जग लड़ रही है। उसने आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए परिवार सहित आत्महत्या करने की धमकी दी थी। मामला मीडिया में उछलने के बाद अधिकारियों ने संज्ञान लिया और रविवार को जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सत्यपाल सिंह मिलक चिकित्सा अधीक्षक डॉ बासित अली के साथ महिला के गांव पहुंचे। उन्होंने मिलक के सरकारी अस्पताल में हुए प्रसव की जानकारी ली तथा निजी अस्पताल में चले इलाज की पत्रावलियों को खंगाला। सीएमओ ने इस्माइल को मदद का आश्वासन दिया। कहा कि उसे चाहिए कि वह आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करे। सीएमओ डॉ सत्यपाल सिंह ने बताया कि मामले की जांच करने महिला के घर है थे। पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जांच उपरांत जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ