रामपुर पटवाई स्थित तारक एजुकेशनल अकादमी में विद्यालय के किंडरगार्टन वर्ग के विद्यार्थियों का येलो डे मनाया गया।
पटवाई के तारक ऐजुकेशनल अकाडमी विधालय के किंडरगार्टन वर्ग के सभी विद्यार्थी ने यलो डे पर पीले कपड़े पहने साथ ही पीले रंग के खिलौने पीले रंग की अन्य वस्तुएं लेकर स्कूल में लाये येलो डे पर बच्चो ने खाने में भी पीले रंग बनी हुई चीजें लाकर खाई। इस आयोजन में सम्मिलित हुए सभी विद्यार्थियों ने लर्न विद फन के माध्यम से बहुत कुछ सीखा। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती परमजीत कौर ने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ प्रैक्टिकल नॉलेज भी मिलती है। जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने बताया कि इसके माध्यम से बच्चों ने पीले रंग की पहचाँन के साथ पीले रंग क फूल, सब्जी तथा फलों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।विद्यालय के सह प्रधानाचार्य अमित ने बताया कि विद्यालय के सभी शिक्षकों का मुख्य केंद्र हमेशा अपने विद्यार्थियों में छुपी अन्य प्रतिभाओं को उजागर करना रहता है और इस तरह के आयोजन करने से बच्चे खेल खेल में शिक्षा ग्रहण करते हैं तथा इनमें सभी बच्चे बढ़ चढ़कर प्रतिभाग भी करते हैं।इस मौके़ पर विद्यालय हेड्स में श्रीमती पूजा अरोरा, श्रीमती कुलदीप कौर,श्रीमती चरणजीत,श्रीमती दीपिका,श्रीमती श्वेता, कुमारी सुमैया,कुमारी ज्योति,अदनान,पवन, विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
0 टिप्पणियाँ