रिपोर्ट-रोहिताश मणि, मिलक
मिलक के सरकारी अस्पताल में प्रसव के बाद नर्स ने महिला की बिना अनुमति के कॉपर टी लगा दी। कॉपर टी लगने से जब महिला को दर्द हुआ तो उसने नर्स से दर्द की शिकायत की। नर्स ने महिला को बताया कि उसको कॉपर टी लगाई गई है इसलिए दर्द हो रहा है कुछ दिनों बाद अपने आप ठीक हो जाएगा। भर्ती के दौरान नर्स शमीम को दर्द के इंजेक्शन लगाती रही। जब शमीम घर पहुंची और उसे फिर असहनीय दर्द की शिकायत हुई। दर्द से तड़पती हुई वह फिर अस्पताल पहुंची। नर्स ने इंजेक्शन देकर कहा कि उसकी कॉपर टी निकाल दी गयी है। अब उसे दर्द नहीं होगा। कुछ दिनों बाद शमीम की हालत बिगड़ गयी।परिजनों ने महिला को बरेली के निजी डॉक्टर को दिखाया तो उसने हाथ खड़े कर दिए। और हायर सेंटर में जाने की सलाह दी। परिजनों ने शमीम को बरेली के एक हायर सेंटर में भर्ती कराया। अल्ट्रासाउंड के दौरान शमीम को कॉपर टी लगी पायी गयी। डॉक्टर ने बताया कि कॉपर टी लगने से शरीर मे इंफेक्शन फैल गया है। जिसे काबू करना बहुत मुश्किल है। परिजनों के आग्रह पर डॉक्टर ने ऑपरेशन कर कॉपर टी को बाहर निकाला और शमीम का इलाज शुरू कर दिया।इस्माइल ने जैसे तैसे कर्ज पर रुपये उधार लिए और पत्नी का इलाज करवाया। डॉक्टर के अनुसार उसके इलाज के लिए अभी एक बार ऑपरेशन ओर होगा। लेकिन रुपयों के अभाव में इस्माइल अपनी पत्नी का इलाज कराने में असमर्थ हो गया। इस्माइल नर्स की शिकायत करने सीएमओ दफ्तर गया लेकिन वहां उसकी कोई सुनवाई नहीं हुयी। कोतवाली मिलक में कई बार इंसाफ की गुहार लगाई लेकिन पुलिस ने उसे टरका दिया। फिर उसने मुख्यमंत्री पोर्टल शिकायत की तो पुलिस ने खानापूर्ति कर मामले को रफा दफा कर दिया। फिलहाल शमीम घर पर जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है। इस्माइल का कहना है कि उसने इंसाफ के लिये जगह जगह दरवाजे खटखटाये लेकिन उसे इंसाफ नहीं मिल सका। अब वह पूरी तरह टूट चुका है। वह परिवार के साथ आत्महत्या कर जान दे देगा।
वीडियो देखें
0 टिप्पणियाँ