यूपी के रामपुर में शुक्रवार को हुई झमाझम बारिश के दौरान मिलक क्षेत्र के करीमगंज गांव में दो साल की मासूम ओमसुधा बारिश के पानी मे बहकर लापता हो गयी। शुक्रवार को दोपहर तीन बजे से रात दस बजे तक बच्ची को तालाब व नालों में खोजा गया लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। शनिवार की सुबह 9 बजे तहसीलदार सीमा गंगवार के नेतृत्व में ग्रामीणों ने फिर से ओमसुधा की तलाश शुरू की। 24 घंटे बीतने को हैं लेकिन मासूम बच्ची अभी भी आंखों से ओझल है। तहसीलदार सीमा गंगवार ने बताया कि बच्ची की खोजबीन जारी है। बच्ची के मिलने के बाद ही वह दम लेंगीं। रामपुर की जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह व पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र दोपहर 12 बजे आचानक मिलक पहुंच गए।कोतवाली मिलक में लोगों की जनसमस्याएं सुनने के बाद दोनों अधिकारियों ने करीमगंज गांव में बारिश के पानी मे बहकर लापता हुई दो साल की मासूम ओमसुधा के घर की तरफ रुख किया। घटना स्थल पहुंचकर उन्होंने संबंधित से घटना की जानकारी ली तथा बच्ची को जल्द खोजने के लिए आवयश्क दिशा निर्देश दिए।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ