Rampur News :आज़म समर्थकों ने चंद्रशेखर पर साधा निशाना, क्या आज़म खान के लिए प्रदर्शन करेंगे रावण


आज़ाद समाज पार्टी के प्रमुख व नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद पर आज़म समर्थकों ने निशाना साधते हुए कहा कि वह आज आज़म खान के लिए प्रदर्शन करेंगें। वायरल चैट में रावण को लापता बताया जा रहा है। किसी के पास कोई संपर्क सूत्र हो तो पता करें कि अन्य पीड़ितों की तरह रावण आज आज़म खान के लिए प्रदर्शन करेंगे। आज़म के करीबी बताए जाने बाले सांसद चंद्रशेखर पर आज़म खान समर्थक साबालिया निशान खड़े कर रहे हैं। आज़म खान के साथ कांधे कंधा मिलाकर चलने बाले चंद्रशेखर आज़ाद आज संसद में चुप क्यों है। क्यों आज़म खान की लड़ाई नहीं लड़ रहे हैं। क्या नगीना सांसद आज दिल्ली में आज़म खान के लिए प्रदर्शन करेंगें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News,शाहबाद के गॉव भुड़ासी गाँव मे मकर सक्रांती पर ज़रूरत मन्दो को बाँटे कम्बल