Rampur-News:हेरिटेज चिल्ड्रन एकेडमी में हुआ स्टूडेंट काउंसिल बॉडी का गठन

मिलक नगर के हेरिटेज चिल्ड्रन एकेडमी में सत्र 2024-25 के लिए स्टूडेंट काउंसिल बॉडी का गठन किया गया। प्रधानाचार्या डॉ. रीना दुबे, मैनेजर मनोज कुमार पांडे और कोऑर्डिनेटर एल आर कुशवाहा ने सामूहिक रूप से मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।सरस्वती वंदना के साथ चुने गए स्टूडेंट काउंसिल बॉडी के विद्यार्थियों की मार्च पास्ट संपन्न होने के बाद उनके दायित्वों का दृढ़ता से निर्वहन करने की शपथ दिलाई गई। स्कूल इलेक्शन कमेटी के विनोद कुमार, दीपांकर सिंह, नीरज कुमार सक्सेना और रोहित चंदन द्वारा नवगठित स्टूडेंट काउंसिल में हरदीप सिंह को हेड ब्वाय व दिव्यांशी को हेड गर्ल नियुक्त किया। आयुष कुमार को स्पोर्ट्स कैप्टन, काव्य गंगवार कल्चरल इंचार्ज, नेहा गंगवार डिसिप्लिन इंचार्ज के पदों पर नियुक्त किया गया। कक्षा-12 से रिया गंगवार अहिंसा हाउस कैप्टन के लिए, दक्ष कुमार परोपकार के हाउस कैप्टन, आदर्श गुप्ता सत्या हाउस के कैप्टन, योगेश कुमार त्याग हाउस के कैप्टन को बैच और शैसे पहनाकर सम्मानित किया गया।कक्षा-11 चेतन्य पाण्डेय वाइस हेडवॉय व नेहा गंगवार वाइस हेड गर्ल्स, अरुन वाइस स्पोर्टस कैप्टन, सजल वाइस कल्चर्स हाउस, अनन्या शर्मा वाइस डिसीप्लेन इंचार्ज, भूमिका अहिंसा हाउस वाइस कैप्टन, शुभ गुप्ता परोपकार हाउस- वाइस कैप्टन, अदित्या पाण्डेय सत्या हाउस वाइस कैपटन, परनप्रीत कौर त्याग हाउस वाइस कैपटन इन विद्यार्थियों को बैच और शैसे पहनाकर सम्मानित किया गया व कार्यभार भी सौंपा गया।स्कूल प्रधानाचार्या डॉ रीना दुबे ने काउंसिल बॉडी को उनके दायित्व एवं निर्वहनों का पत्र सौंपते हुए उनसे कहा कि वर्ष पर्यंत विद्यार्थियों के लिए काम करें और हर संभव स्वयं और विद्यार्थियों की सहायता के लिए तत्पर रहे। साथ ही बताया कि वरिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों को अनुशासित देखकर कनिष्ठ वर्ग के छात्र उनका अनुसरण करते हैं।स्कूल मैनेजर मनोज कुमार पांडे ने सभी चयनित काउंसिल बॉडी के विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि विद्यार्थियों में यों में नेतृत्व की क्षमता व आत्मविश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से स्टूडेंट काउंसिल का गठन किया गया है। विद्यार्थियों में इस प्रतिस्पर्धा के युग में आत्मविश्वास व नेतृत्व क्षमता होना जरूरी है।को-ऑर्डिनेटर एल आर कुशवाहा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी गिरजेश सैनी, हाउस मास्टर्स विनोद कुमार, दीपांकर सिंह, नीरज कुमार सक्सेना और रोहित चंदन और समस्त शिक्षकगणों का कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए धन्यवाद किया।कार्यक्रम का संचालन विनोद कुमार ने किया और स्टेज सज्जा का काम शुभ्रा भारद्वाज और उनकी टीम ने बहुत ही सादगी से किया। इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर एल आर कुशवाहा, फरहत उल्ला खान, महेंद्र कुमार पांडे, सरफराज आलम खान, दुर्गा प्रसाद मौर्य।, दीपांशु शर्मा, हिमांशु शर्मा, एहतेशाम मियां एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं व विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News,सामाजिक सुरक्षा फेडरेशन ओफ इण्डिया के सौरब गुप्ता को गुजरात मे सम्मानित किया