Rampur News,गौशाला चौकीदार की हत्या का खुलासा पुलिस ने हत्यारे को भेजा जेल

ए एस पी व सी ओ की टीम ने चौकीदार की हत्या का किया खुलासा

 गौशाला चौकीदार लालमन ने अपने पास शराबी को सुलाने से किया था इन्कार  

 गाली से रूष्ठ शराबी ने पत्थरो से कुचल कर करदी हत्या

 रिर्पोट सख़ावत अली

रामपुर शाहबाद  कोतवाली क्षेत्र के बमनपुरी रामगंगा पुल स्थित गोशाला में बुजुर्ग की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा पहुँचे आलाधिकारी।
बमनपरी गाँव स्थित रामगगा पुल के निकट गौशाला मे एक बुर्जग लालमन चौकीदार के पास आधी रात को सोने पहुँच गया जिसका चौकीदार ने विरोध कर भगाने का प्रयास किया इसी पर गाली ग्लोज भी होना बताया सोने आया व्यक्ती शराब के नशे मे था बस बिना सोचे समझे पत्थर उठाकर चौकीदार का सिर कुचलकर शराबी व्यक्ती ने हत्या कर दी यह वारदात रविवार की प्रातः गौशाला मे ड्यूटी पर आने वाले दूसरे व्यक्ति जगदीश ने यहाँ पड़ा शव देखकर लोगों को बताया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: सरस्वती विद्या मंदिर में स्वामी विवेकानंद जयंती धूमधाम से मनाई गई 🌟