शनिवार को समाधान दिवस में मिलक पहुंचे अपर जिलाधिकारी हेम सिंह ने लोगों की फरियाद सुनीं। दिवस के उपरांत नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय लैडर लर्निंग स्कूल की तरफ रूख किया। जहां उन्होंने ब्लॉक प्रमुख अर्चना गंगवार, पालिका अध्यक्ष दीक्षा गंगवार,विद्यालय प्रबन्धक शुभांक प्रकाश गंगवार, डायरेक्टर दर्शिता गंगवार के साथ विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया। पौधारोपण के उपरांत उन्होंने विद्यालय में उपस्थित नन्हे मुन्हे बच्चों से बातचीत की तथा उन्हें पर्यावरण के बारे में जानकारी दी। हरे भरे पेड़ों के महत्व में बताया तथा कहा कि हमें अपने और अपने माता पिता के जन्मदिन पर प्रत्येक बर्ष एक एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। हमारे आसपास जितने बृक्ष होंगे हमारा जीवन उतना ही रोगहीन होगा। पृथ्वी पर ऑक्सीजन की मात्रा पर्याप्त मात्रा में बनी रहेगी। जो हमारी लंबी आयु का मुख्य घटक है। एडीएम के साथ विद्यायल के समस्त स्टाफ व नन्हे मुन्हे बच्चों ने भी पौधारोपण किया। इस अवसर पर रजनीश पटेल, विष्णु गंगवार, लीलाधर गंगवार,रवि गंगवार आदि मौजूद रहे।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ