रिपोर्ट-रोहिताश मणि, मिलक
यूपी के रामपुर में शुक्रवार को दोपहर ढाई बजे हुई झमाझम बारिश के दौरान मिलक तहसील क्षेत्र के करीमगंज गांव में दो साल की मासूम बच्ची पानी के साथ नाले में बह गई। ग्रामीणों का अनुमान है कि बच्ची बहकर तालाब में पहुंच गई है। गांव निवासी देवेन्द्र की इकलौती दो बर्ष की मासूम ओमसुधा घर के बाहर सिलेब पर बैठी थी।उसकी मां नीतू नाली का कचड़ा साफ कर रही थी। तेज बारिश के कारण पानी सिलेब के बराबर से चल रहा था। इस दौरान मासूम अचानक गायब हो गयी। परिजनों का कहना है कि ओमसुधा अचानक आयी तेज बारिश के पानी की चपेट में आ गयी और वह पानी के साथ बहकर नाले में पहुंच गई।नाले का पानी गाँव के तालाब में जाकर गिरता है। मासूम के न मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना तहसील प्रशासन व पुलिस प्रशासन को दी गयी।सूचना पर एसडीम राजेश कुमार,तहसीलदार सीमा गंगवार व कोतवाल धनंजय सिंह पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पहुंच गए। जेसीबी मंगाकर तालाब में मासूम की खोजबीन की गयी।5 घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन में बच्ची का अभी तक पता नहीं चल पाया है। घर से तालाब को जाने बाले नाले को जेसीबी से तोड़ा जा रहा है। घटना को 7 घंटे बीत चुके हैं लेकिन बच्ची का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है। मासूम के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। तहसील प्रशासन की टीम जेसीबी के साथ बापस लौट चुकी है। सुबह यानी कि शनिवार को बच्ची को ढूढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ