Rampur News,मैन बज़ार पोस्टाफिस की बिल्डिग का कुछ ऊपरी हिस्सा गिरा हादसा होने से बचा

मैनबजार में पुराने डॉकखाने की इमारत से गिरा मलवा

नगर की जरजर इमारत कभी भी ध्वस हो सक्ती है

मौके पर पहुँचे एस डी एम ने हटवाया मलवा व खम्बे से बिजली के तार

रिर्पोट सरवावत अली 

रामपुर शाहबाद में लगातार हो रही बारिश के कारण मैन बज़ार मे जरजर पुराने डॉकखाने के नाम से जानी जाने वाली इमारत का कुछ हिस्सा गिरा गनीमत रही कोई हादसा नही हुआ मौके पर पहुँचा प्रशासन।
पुराने डाकखाने की इमारत के आस पास कई मकान व दुकाने है। वही पुराने पोस्ट ऑफिस की बिल्डिंग भी करीब सत्तर साल से भी अधिक पुरानी बताई गई है। इस बिल्डिंग में वर्षो पूर्व पोस्ट ऑफिस संचालित था।अब यहाँ विभिन्न सामान की दुकाने सचांलित है यह बिल्डिंग बर्तमान मे खंडहर में तब्दील हो चुकी है लेकिन इस बिल्डिंग के नीचे एल(L) रास्ते है एक कोतवाली मेंन बजार चला जाता दूसरा घास मण्डी व कई मौहल्लो का रास्ता है।आज लगभग ढाई-तीन बजे बिल्डिंग का ऊपरी कुछ हिस्सा भरभराकर गिर पड़ा इस दौरान हिम्मतपुर गांव निवासी धर्मेंद्र अपनी बाइक से गुजर रहे थे। गनीमत रही कि बाइक सवार बाल-बाल बच गए।ज्ञात रहे कि इस बिण्डिग के नीचे होकर 24 घण्टे आवा गमन रहता है। सूचना पाकर एस डी एम सुनील कुमार भी मौके पर पहुँचे और कर्मचारियों से मलबा हटवाया।वहीं विद्युत विभाग के कर्मचारियो से भी तुरन्त विद्युत पोल से तार हटावाए गए। आस-पास के लोगों ने बताया कि यह पूरी बिल्डिग छतिग्रस्त गिराऊ है।कभी भी जमीन पर गिर सक्ती है और कोई भी अन सोची घटना घट सक्ती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

*News :लखनऊ के करामत हुसैन मुस्लिम गर्ल्स पी.जी. कॉलेज मे सूफी और दक्कन में महिला शिक्षा का प्रसार पर होगा ऐतिहासिक व्याख्यान 📚**