कालेज के बाहर बर्षों से लग रहे कूड़े के ढेर अधिकारियों द्वारा हटवा दिए गए। गंदगी के ढेर हटने के बाद कालेज प्रशासन व स्थानीय लोगों ने बड़ी राहत महसूस की। खुशी से उछले लोगों ने स्नेप रामपुर को धन्यवाद दिया। मिलक नगर के हाइवे स्थित आर्य विद्यालय इंटर कालेज के बाहर बर्षों से कूड़े के ढेर लग रहे थे। कूड़े के ढेरों से निकलने बाली दुर्गंध से कालेज के छात्र, अध्यापक व स्थानीय लोग बहुत परेशान थे। कूड़े के ढेरों से प्रत्येक बर्ष गभीर बीमारियों को जन्म देने बाले संक्रामक फैलते थे।जिस कारण छात्र, शिक्षक व स्थानीय लोग बीमार पढ़ते थे। बर्ष से शिकायत के बाबजूद कूड़े के ढेरों को नहीं हटाया जा रहा था। स्थानीय लोगों व कालेज के शिक्षकों की इस समस्या को लोकल स्नेप रामपुर ने गुरुवार को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने प्रकाशित खबर का संज्ञान लिया और तत्काल खण्ड विकास अधिकारी मिलक को सफाई के निर्देश दिए। बीडीओ धीरेंद्र पाल सिंह ग्राम सचिव के साथ जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचे और जेसीबी से कूड़े के ढेरों को हटवाया तथा सफाई कर्मियों द्वारा साफ सफाई करवाई गयी। ग्राम सचिव ने स्थानीय लोगों को घर का कचरा खुले में न डालने की हिदायत दी है। कालेज परिसर के बाहर साफ सफाई होने के बाद सड़क किनारे रौनक लौटी तथा कालेज प्रशासन व स्थानीय लोगों को दुर्गंध से मुक्ति मिली। गंदगी और दुर्गंध के खत्म होते ही स्थानीय लोग व कालेज के शिक्षकों ने अपार हर्ष जताया तथा मीडिया व जिलाधिकारी को धन्यवाद दिया।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ