Rampur-News:मिलक के बीआरसी केंद्र परिसर में जलभराव, बच्चे परेशान


बीती रात से हो रही बर्षा के बीच अध्यापन कार्य हेतु शिक्षक स्कूल पहुंचे। हालांकि बर्षा के चलते स्कूल जाने बाले बच्चों की संख्या में कमी रही। फिर भी मन मे पढ़ाई की लगन लिए स्कूल पहुंचे बच्चों के अरमानों पर उस समय पानी फिर गया जब उन्होंने स्कूल परिसरों में जलभराव देखा। अध्यापकों ने किसी तरह स्वयं व बच्चों को कक्षाओं में दाखिल कराया। मिलक नगर के हाइवे स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र में कंपोजिट विद्यालय स्थापित है। केंद्र के आगे पानी निकासी के लिए बड़ा नाला बना हुआ है।जिससे कस्बे के पानी बाहर जाता है। लेकिन नाले के ऊपर दुकानों का निर्माण हो चुका है।जिस कारण नाला पूरी तरह बंद हो चुका है। नाला सफाई के लिए कहीं कोई जगह भी नहीं है। ऐसी स्थिति में पालिका प्रशासन चाह कर भी नाले की सफाई नहीं करवा सकता। प्रत्येक बर्ष बरसात के मौसम में बीआरसी केंद्र  गंदे पानी की चपेट में आ जाता है।शिक्षकों व बच्चों को इसी गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। बुधवार को पढ़ाई करने पहुंचे बच्चे व अध्यापकों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ा। केंद्र पर जलभराव की सूचना पर पालिका के अधिशासी अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद मौके पर पहुंचे और पालिका कर्मियों को जल निकासी के निर्देश दिए।  नालों में जगह जगह लगी लोहे की जालियों से नाला चोक हो चुका है जिस कारण जल की निकासी नहीं हो पा रही थी। सफाई कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद लोहे की एक जाली को तोड़ा तब जाकर कुछ पानी की निकासी हो सकी। फिलहाल बीआरसी केंद्र परिसर जलमगन है। बच्चों और अध्यापकों को छुट्टी के बाद स्कूल से बाहर निकलने की चिंता सता रही है। केंद्र परिसर में जलभराव के कारण गुरूवार से बच्चों की संख्या में भारी कमी आ सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News,समाजिक सुरक्षा फैडरेशन ऑफ इन्डिया ने शुरू किया सदस्यता अभियान