रिपोर्ट-रोहिताश मणि, मिलक
मिलक में आधार कार्ड संशोधन कराने को लेकर हाहाकार मच गई। पोस्ट ऑफिस पर बढ़ती भीड़ देख पोस्ट कर्मियों के हाथ पांव फूल गए। आधार कार्ड बनबाने को लोग एक दूसरे पर हावी हो गए। मारपीट पर उतारू हुए तो पुलिस को भीड़ को खदेड़ना पड गया। नगर में नए आधार कार्ड बनवाने व संशोधन कराने के लिए चार केंद्र स्थापित किये गए है।परंतु वर्तमान में सिर्फ पोस्ट ऑफिस केंद्र पर नए आधार कार्ड बनाये जाने एव संसोधन का कार्य किया जा रहा है। बाकी केन्द्रों पर कार्य ठप है। लोग सुबह तीन बजे से पोस्ट ऑफिस के बाहर लाइन लगा लेते हैं। शनिवार को स्थानीय लोग सुबह तीन बजे से लाइन में लगना शुरू हो गए। सुबह नौ बजे तक सैकड़ों की संख्या में लोग डाकघर पहुंच गए। कार्य क्षमता के अनुसार एक दिन में मात्र 35 से 40 आधार कार्ड नए बनाने व संशोधन का कार्य किया जाता है। जिस कारण लोगों में आक्रोश फैल गया तथा पोस्ट ऑफिस के बाहर हंगामा काटने लगे। एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए आपस मे ही भिड़ गए तथा मारपीट पर उतारू हो गए। भीड़ का बढ़ता आक्रोश देख डाकघर में मौजूद कर्मी सहम गए। लोगों के हंगामे की सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा तथा किसी तरह मामले को शांत कराया।
0 टिप्पणियाँ