रामपुर के शाहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम भंवरकी जदीद निवासी ऋषि जाटव ने ढकिया चौकी पर तैनात सिपाहियों पर आरोप लगाया है कि पति-पत्नी के मामूली विवाद को लेकर पत्नी द्वारा 20 जुलाई को समय लगभग शाम 5 बजे ढकिया चौकी पर शिकायती पत्र दिया गया था। जिसके बाद चौकी पर तैनात सिपाहियों द्वारा घर से उठाकर चौकी पर ले गए जहां रात्रि में सिपाहियों ने जाति के संबंध में पूछा तो जाती जाटव बताने पर सिपाही जयदेव व अमित कुमार द्वारा जाति से संबंधित भला बुरा कहते हुए लात घूसों व डण्डों से बुरी तरह मारना पीटना शुरू कर दिया और बोले आज तू देख ठाकुर के हाथ से पिटाई कैसे होती है तथा जयदेव ने डण्डों से इतना मारा कि चौकी में ही बेहोश हो गया और काफी गुम चोटे आई हैं ।जब होश में आया तो सिपाही ने रात में अपने कमरे में ले जाकर पूरी रात हाथ पैर दबवाए। चर्चा का विषय तब बना जब चौकी प्रभारी अशोक कुमार को इस पूरी घटना की भनक भी नहीं पड़ी जबकि चौकी प्रभारी होने के नाते उन्हें इस प्रकरण की पूर्ण जानकारी होनी चाहिए थी। पीड़ित के साथ हुई घटना के फोटो वायरल होने पर भीम आर्मी कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त हो गया । पुलिस द्वारा की गई बदसलूकी मारपीट के सम्बन्ध में पूर्व राज्यमंत्री सुरेन्द्र सिंह सागर ने सीओ शाहबाद संगम कुमार से मुलाक़ात कर दोषी पुलिस कर्मियों पर कठोर कार्यवाही करने की मांग की हैं पीड़ित के प्रार्थना पत्र के आधार पर सीओ द्वारा रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ