Rampur News,शाहबाद बिलारी रोड मित्रपुर गाँव पर रोड़वेज़ बस ने बाईक को मारी टक्कर सराये महेश के कोटा डीज्ञर रहीस की मौत

रोड बस ने बाईक को मारी टक्कर मौत 

मृतक रहीस कोटा डीलर सराये महेश का निवासी था 
शाहबाद पुलिस ने बस को लिया हिरासत मे

रिर्योट सखावत अली 

रामपुर शाहबाद बिलारी मार्ग मित्रपुर गॉव पर रोडवेज बस ने बाईक सवार कोटा डीलर को मारी टक्कर मौत।
मृतक सैफनी थाना क्षेत्र के गाँव सराये महेश का निवासी रहीस कोटा डीलर था जो शाहबाद से सैफनी की ओर अपने गॉव बाईक से अकेला जा रहा था कि पीछे से आ रही रोडवेज बस ने मित्रपुर गाँव पर टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाईक सवार दूर जा गिरा जिसकी पहचान रहीस अहमद की मौत हो गई हुआ यूँ कि रोडवेज बस चालक ने आगे अचानक बस सामने आई भैस से बचाने के चक्कर मे हादसा हुआ घायल की पहचॉन के बाद परि जनो को सूचना दी घायल को सी एच सी शाहबाद लाया गया यहाँ से रैफर कर दिया परिजन मुरादाबाद ले गये जहॉ मौत हो गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: आजाद समाज पार्टी ने स्वार टांडा में नए कार्यकर्ताओं को दिलाई सदस्यता 🤝