Rampur-News:भाकियू ने जिलाधिकारी के नाम सौंपा नौ सूत्रीय ज्ञापन


भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिला अध्यक्ष अजय बाबू गंगवार के नेतृत्व में मंडी परिसर मिलक में पंचायत हुई। पंचायत में किसान, कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे। जिला अध्यक्ष अजय बाबू गंगवार ने बताया कि मंगलवार को 9 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी के नाम उपजिलाधिकारी मिलक के माध्यम से भिजवाया है। ज्ञापन में मुख्य रूप से पटेल नगर मिलक में जलभराव की समस्या सही कराने और रास्ता खोलने, पानी से पैदा होने वाली बीमारियों को देखते हुए गाँव गाँव में दवा का छिड़काव कराने, नलकूप विभाग के द्वारा लाइन बढ़ाने और व्यक्ति विशेष का फायदा पहुँचाने, आवारा पशु को गौशाला में सरंक्षित करने, राशन वितरण प्रणाली में हो रही गड़बड़ी सुधारने, चकबंदी विभाग के द्वारा छोटे छोटे खेत के टुकड़ों को एक बनाने, मंडी परिसर में किसानों से माँगी जा रही कमीशन बंद करने, किसानों के साथ मंडी अधिकारियों के द्वारा हो रही अवैध वसूली बंद करने और मिलक मंडी परिसर में किसानों के बैठने के लिए किसान भवन बनवाने को लेकर ज्ञापन सौंपा है। ज़िला अध्यक्ष अजय बाबू गंगवार ने आगे कहा कि प्रदर्शन प्रदेश्व्यापी था और लखनऊ में भी प्रदर्शन हुआ। इस कारण सभी ज़िला अध्यक्षों के नेतृत्व में हर जिले में प्रदर्शन कर किसान समस्याओं को सुलझवाने का आदेश प्रदेश अध्यक्ष हरिनाम सिंह वर्मा ने दिया था। उन्होंने कहा कि समस्या अगर नहीं सुलझती है तो जिला रामपुर के अंबेडकर पार्क में एक बड़ी पंचायत करके ज़िला अधिकारी कार्यालय की ओर कूच करने का निर्णय भविष्य में लिया जाएगा।पंचायत में सुरेंद्र खन्ना,प्रेमपाल सिंह,लक्ष्मी ठाकुर, अजीत सिंह,वीरेंद्र गंगवार,हरिशंकर,ज्ञानपाल,लखविंदर कुमार,नासिर घोषी,बालकिशोर पांडे,दानिश खान,मनोज शर्मा,साजिद हुसैन,राधेश्याम राजपूत,अमित गंगवार, बक्शी सिंह जसविंदर सिंह,जगतार सिंह, अवतार सिंह,किरण,शबाना खान,राजू यदुवशी, समीर राजा,जैकी अहमद,मोहम्मद आलम,राकेश गंगवार,सुंदर यादव,जाकिर हुसैन,रहीश अहमद आदि हजारों किसान मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

**Rampur News : चंद्रशेखर आजाद की आजम खान की पत्नी से मुलाकात, सियासी हलचल तेज,2027 तक तैयार हो सकती है दलित मुस्लिम गठजोड़ की नई सियासी पिच*