Rampur News,सैफनी के तेलीपुरा मे चचेरे भाई ने भाई को धारदार हथियार से किया लहूलुहान हालत गम्भीर रामपुर रैफर

सैफनी थाना क्षेत्र के तेलीपुरा में एक व्यक्ती ने दूसरे व्यक्ती को धारदार हथियार से कई वार करके  किया घायल गम्भीर हालत मे जिलास्पताल रैफर।
तेलीपुरा मे सूत्रो से पता चलाकि यही के निवासी
बंटी नाम के व्यक्ति ने अमर सिंह नाम के व्यक्ति को धारदार हथियार मारकर घायल कर दिया पुलिस मे पहुँचे घायल अमर सिह को शाहबाद इलाज हेतु भेज दिया। शाहबाद सी एच सी के चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद हालत गम्भीर देखते हुऐ जिलास्पताल रैपर कर दिया।जिसका रामपुर मे अभी इलाज चल रहा है।परन्तु सैफनी पुलिस ने घायल काने वाले को शान्तीभंग में चालान करके पल्ला झाड़ लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: आजाद समाज पार्टी ने स्वार टांडा में नए कार्यकर्ताओं को दिलाई सदस्यता 🤝