बिजली कटौती से रूष्ठ नगर पचांयत चैयरमैन के नेत्रतव मे सैफनी बिजली घर पर दिया धरना
कई बार एस डी ओ से की गई शिकायत
सैफनी बिजली घर पर तैनात जेई को हटाने की उठाई मॉग
रिर्पोट सख़ावत अली
रामपुर के कस्बा सैफनी मे बिजली समस्या को लेकर नगर पचांयत अध्यक्ष ने सैफनी बिजली घर पर दिया धरना।
सैफनी बिजली घर पर तैनात जेई के खिलाफ़ नगर की जनता ने सैफनी चैयरमैन फैज़ान खॉ के अवास पर एकत्र होकर बिजली आपूर्ति की मॉग उढ़ाई कहा भयकर गर्मी मे बूड़े बच्चे महिलांऐ जो छत व मेदॉन मे नही सो सक्ते कठिन समय है सैफनी जेई से काफी बार शिकायते की परन्तु सब बेअसर रही जेई की लापरवाही के कारण ही सैफनी वासी बिजली कटौती से परेशॉन है सहनशीलता की सारी हदे पार बिजली विभाग कर चुका तब मजबूरन धरना दैना पड़ा बाद में पुलिस द्वारा आश्वासन देने पर धरना समाप्त कर विदया।
0 टिप्पणियाँ