रामपुर। जनपद में 01 जुलाई से 31 जुलाई 2024 तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं 11 जुलाई से 31 जुलाई 2024 तक दस्तक अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व आशा घर-घर जाकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं।
जिला मलेरिया अधिकारी संजय सिंह चौहान, सहायक मलेरिया अधिकारी राजेश कुमार राय, बॉयलोजिस्ट देवेन्द्र कुमार द्वारा अभियान का मॉनीटरिंग शहरी क्षेत्र रामपुर के मोहल्ला चौकी रज्जड़ में किया गया। मोहल्ले में घर-घर जा कर जनसामान्य से आशा द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली गई। उन्होंने बुखार के रोगी, आईएलआई रोगी, क्षय रोग के लक्षण युक्त व्यक्ति, कुष्ठ रोग, फाईलेरिया एवं कालाजार रोगों के लक्षण युक्त व्यक्ति, कुपोषित बच्चों के बारे में जनसामान्य को जानकारी दी एवं उनसे जानकारी प्राप्त की।
अधिकारियों ने जनसामान्य को कूलर का पानी, फ्रीज के पीछे लगी ट्रे के पानी को प्रत्येक सप्ताह निकाल कर, धो-पोछ एवं सुखाकर पुनः प्रयोग करने हेतु बताया। उन्होंने साफ-सफाई एवं स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही, मच्छरदानी का प्रयोग, सोर्स रिडक्शन, क्लोरीनेशन, पेयजल को उबालना, शौचालय का प्रयोग, साबुन से हाथ धोना आदि के विषय में जनसामान्य को जानकारी दी। मलेरिया, डेंगू एवं अन्य संचारी रोगों के रोकथाम तथा नियंत्रण हेतु जनसामान्य को जागरूक किया गया।
अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला मलेरिया अधिकारी ने आशा को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
#RampurNews #HealthAwareness #MalariaControl #DenguePrevention #PublicHealth #SwasthyaAbhiyan #CleanlinessDrive
रामपुर में लोकल खबरों और अपडेट के लिए www.Snaprampur.xyz (Faster Local News Service of Rampur) पर लोग इन करें।
0 टिप्पणियाँ