सी.ए. सजल अग्रवाल ने बताया कि कैपिटल गेन टैक्स मे बड़ा उलट फेर देखने को मिल रहा है इस बजट में। किसी भी दीर्घकालिक (लांग टर्म) नॉन फाइनेंसियल (प्रॉपर्टी, गोल्ड और अनलिस्टेड शेयर्स) संपत्ति को बेचने पर अब 12.5 % टैक्स लगेगा । पहले ये 20% था। इस टैक्स को कम किया गया है जो सीधा फायदा करदाता को देगा लेकिन साथ ही इस पर मिलने वाले इंडेक्सेशन बेनिफिट को खत्म कर दिया गया है । जिससे संपत्ति पर होने वाले कैपिटल गेन को निकालने की जटिलता ख़त्म हो जाएगी।
वही दूसरी तरफ शेयर्स और म्यूच्यूअल फण्ड (फाइनेंसियल संपत्ति) को लघु अवधि (शार्ट टर्म) में बेचने पर होने वाले लाभ पर 10% टैक्स था जो अब 12.5% हो जाएगा। जिसे बढ़ाया गया है लेकिन यहां भी पहले एक साल में होने वाला लाभ अगर 1 लाख तक था तो कोई टैक्स नही था जिसके दायरे को बढ़ाकर 1 लाख 25 हज़ार कर दिया गया है।
सी. ए. सजल अग्रवाल ने कहा कि इनकम टैक्स स्लैब में भी बदलाब देखने को मिल रहा है पहले 3 लाख से 6 लाख तक कि इनकम पर 5% टैक्स रेट था अब ये स्लैब 3 लाख से 7 लाख कर दिया गया है वही पहले 6 लाख से 9 लाख की इनकम पर 10 % टैक्स था जिसे अब 7 लाख से 10 लाख कर दिया गया है। इससे आयकर दाता को थोड़ी सी राहत दी गयी है। जिससे थोड़ी राहत की सांस तो ली जा सकती है। सैलरीड लोगो की पहले 7 लाख 50 हज़ार तक पर कोई टैक्स नही था अब उसे बढ़ाकर 7 लाख 75 हज़ार कर दिया गया है।
मुदित अग्रवाल (टैक्स कंसलटेंट) ने बताया कि इस बजट में व्यापार प्रारम्भ और उसे बढ़ाने के लिए मिलने वाले मुद्रा लोन को 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख कर दिया गया है जिससे नोजवानो को व्यापार में काफी सहायता मिलेगी।
शिवानी गुप्ता (फाइनेंसियल एडवाइजर) ने बताया कि सरकार चाहती है कि महिलाओं के द्वारा खरीदी जाने वाली प्रॉपर्टी पर स्टाम्प ड्यूटी को कम किया जाए जिसके लिए राज्य सरकारों से बात करके नियम बनाये जाएंगे। ऐसा करने से महिलाओं के द्वारा प्रॉपर्टी खरीदने को प्रोत्साहन मिलेगा।
प्रतीक शर्मा (व्यापारी) ने बताया कि बजट में 3 कैंसर की दवाइयों पर कस्टम ड्यूटी को खत्म करना एक अच्छी पहल है।
पुलकित अग्रवाल (व्यापारी) ने गोल्ड और सिल्वर पर कस्टम ड्यूटी को घटाकर 6% तक लाने को एक अच्छा कदम बताया है इससे सीमा पार से होने वाले व्यापार को बढ़ावा मिलेगा ।
राघव दीक्षित (छात्र) ने कहा कि 500 बढ़ी कंपनियों में नोजवानो को इंटर्नशिप और ट्रेनिंग देने की योजना काफी प्रभावशाली है जिससे नोजवानो में स्किल डेवलपमेंट देखने को मिलेगा। ट्रेनिंग के साथ 5000 रुपये मासिक और 6000 रुपये एक बार दिए जाएंगे जिससे नोजवान छात्र को वित्तीय मदद भी मिलेगी।
0 टिप्पणियाँ