Rampur News:दंपति ने कोतवाल और दरोगा बन चालीस हजार ठगे

दहेज प्रथा के मुकदमे का झांसा देकर शातिर दंपति ने ग्रामीण से चालीस हजार रुपये ठग लिए। जब ग्रामीण को सत्यता का पता चला तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक रामपुर को शिकायती पत्र देकर इंसाफ की गुहार लगाई है। क्षेत्र के हरदासपुर गांव निवासी नन्हे ने पुलिस अधीक्षक रामपुर को भेजे शिकायती पत्र में लिखा है कि उसके पुत्रवधू ने नाराज होकर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दे दिया था तथा भरण पोषण हेतु एक मुकदमा परिवार न्यायालय रामपुर में लम्बित है। एक अन्य शिकायती पत्र उसके पुत्र व उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ भी दिया था। उसके गांव में  बरेली जिला निवासी एक युवक की दुकान है। जो उसके तथा उसके घर वालों के सम्पर्क में आया और उसने कहा कि उसके व उसके परिवार बालों के खिलाफ थाना मिलक में दहेज का मुकदमा दर्ज हैं वह उसे खत्म करा देगा। कहा कि वह कोतवाल को जानता है तथा कोतवाल उसका रिश्तेदार है। मुकदमा खत्म कराने के नाम पर युवक ने 15 अप्रैल 2024 को 9900 रुपये फोन पे ट्रांसफर करवा लिए तथा 15000 रुपये नगद ले लिए। उसके बाद एक अन्य व्यक्ति का फोन आया और अपने आपको कोतवाल बताते हुए कहा कि वह उसका मुकदमा खत्म कर देगा। 17 अप्रैल 2024 को 16000 रुपये बुलाकर ले लिये। एक महिला भी फोन पर बात करती थी जो अपने को कोतवाली मिलक की दरोगा बताती थी। अपने आप का ठग महसूस होता देख उसने जानकारी की तो पता चला कि फोन पर बात करने बाला कोतवाल और महिला दरोगा कोई और नहीं बल्कि पडोस के गांव निवासी एक दंपति है। पीड़ित ने एसपी को शिकायती पत्र भेजकर ठगी करने बाले गैंग के खिलाफ कनूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News,जनपद रामपुर के डी एम व एस पी ने ज़रूरत मन्दो को कम्बल बॉटे