Rampur News(मिलक): कक्षा में पढ़ाई कर रही छात्रा बेहोश होकर जमीन पर गिरी

कक्षा में पढ़ाई कर रही छात्रा अचानक गश खाकर जमीन पर गिर गयी और बेहोश हो गयी। छात्रा के जमीन पर गिरते ही क्लास में हड़कंप मच गया। क्लास में अध्यापन कार्य कर रहे शिक्षक ने छात्रा के मुंह पर पानी छिड़का और उसे होश में लाये। पानी पिलाकर उसे राहत दिलाई। रामपुर जनपद के मिलक ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय पुरैनिया जदीद में तैनात शिक्षक अनुपम पटेल ने बताया कि भीषण गर्मी की उमस से कक्षा सात की छात्रा अचानक बेहोश हो गयी और जमीन पर गिर गयी। फिलहाल छात्रा की तवियत में सुधार है। छात्रा के माता पिता को बुलाकर उसके घर भेज दिया है। गर्मी की उमस से बच्चों के स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है जिस कारण बच्चे बेहोश हो रहे हैं। शासन प्रशासन को चाहिए कि स्कूलों के समय मे परिवर्तन करें। जिससे बच्चे भीषण गर्मी के दुष्प्रभाव से बच सकें।
 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News,शाहबाद के गॉव भुड़ासी गाँव मे मकर सक्रांती पर ज़रूरत मन्दो को बाँटे कम्बल