मिलक नगर के हाईवे स्थित नयागांव के समीप आर्य विद्यालय इंटर कालेज के सामने बरेली रामपुर रोड किनारे गंदगी के अंबार लगे हुए हैं , ग्रामीणों का कहना है कि यहां की सफाई वयवस्था राम भरोसे है। गंदगी के अंबार में भयंकर बदबू फैल रही है।जिससे कॉलेज के पीछे रहने वाले ग्रामीणों को संक्रमण का खतरा सता रहा है ।ग्रामीणों का मानना है कि ,बदबू से स्वस्थ इंसान भी बीमार पड़ सकता है वहीं मोहल्ले की नालियां भी चोक हैं ग्रामीणों ने बताया की मुख्य नाले की सफाई नही कराई गई है जिससे जलनिकास पूरी तरह से नही हो पा रहा है जिसके फलस्वरूप हल्की वर्षा का पानी मोहल्ले की नालियों में जमा हो जाता है ।जिसकी गंदगी से मच्छरों को संजीवनी मिल रही है। गंदगी संक्रामक रोगों को दावत दे रही है। फिर भी कर्मचारी और अधिकारी उदासीन बन हुए हैं।
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान की तरफ से संक्रामक रोग से बचाव के लिए पिछले काई वर्षो से किसी तरीके की फॉगिंग और कीटनाशक छिड़काव भी नही कराया है। जबकि निजी कर्मचारी को यहां की सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है बावजूद इसके सफाई व्यवस्था बदहाल बनी हुई है। परिसर की सफाई को ठीक रखने में ग्राम पंचायत के सफाई कर्मी की जरूरत है। इसकी जिम्मेदारी ग्राम प्रधान को समझनी चाहिए। इससे पहले भी ग्राम वासियों के द्वारा अधिकारियों को अवगत कराया था तभी कुछ समय के लिए साफ सफाई कर दी गई थी उसके बाद से दोबारा फिर वही हाल है इस समय वर्षा होने के कारण वहां के नालों में जल भराव एवं गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिससे बीमारी फैलने का खतरा है
0 टिप्पणियाँ