Rampur News : सफाई कर्मचारियों ने मांगों के निस्तारण के लिए अध्यक्ष को सोपा ज्ञापन

 टांडा,,
तहसील टांडा की नगर पंचायत दढ़ियाल के चैयरमैन खुर्शीद अहमद व अधिशासी अधिकारी विवेक गौड़ को उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ के अध्यक्ष रावत वाल्मीकि के नेतृत्व में सफाई मजदूरो ने अपनी मांगों का निस्तारण कराये जाने को लेकर ज्ञापन दिया। सफाई मजदूरो की मांग है कि उन्हें शासनादेश अनुसार 410 रु० दैनिक मजदूरी दी जाये। उनके वेतन से कटौती किया गया ई,पी,एफ का पैसा उनके खातों में जमा कराया जाये।उनका परिवार सहित ई,एस,आई,कार्ड बनवाये जाये। जिससे किसी भी सफाई मजदूर को कोई बीमारी व दुर्घटना होने पर वह अपना व अपने परिवार का सरकारी तौर पर ईलाज करा सके।सफाई कर्मचारियो को समय अनुसार वर्दी व सफाई उपकरण दिलाये जाये। नगर की जनसंख्या अनुसार सफाई कर्मी बढ़ाये जाये।ज्ञापन देने वालों में राकेश वाल्मीकि, कुंवर सिंह,रवि वाल्मीकि, विपिन वाल्मीकि, राहुल, सुनील, उमेश,राजा, सुदेश,सोनू आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: बिलासपुर हाईवे पर रोडवेज बस और ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर 🚨